जम्मू: बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर में आधी रात के पश्चात् अचानक से 4जी मोबाइल सेवा प्रारम्भ हो गई हैं. दरअसल, सरकार की तरह से इसका आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है परन्तु लोगों ने तमाम सोशल साइट्स का उपयोग किया हैं. आधी रात के पश्चात् लोगों ने एक दूसरे को फोन कर इसकी जानकारी भी दी हैं. जब से ही यह कौतूहल का विषय बना हुआ हैं.
गृह विभाग की तरफ से 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा का 4 मार्च तक विस्तार किया गया है. वहीं, वीपीएन के उपयोग पर सख्त निगरानी रहेगी. गृह विभाग के सचिव शालीन काबरा की ओर से जारी आदेश में बताया गया था कि प्रतिबंध चार मार्च तक जारी रहेंगे.
इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि सिर्फ 1674 व्हाइट सूची वाली वेबसाइटों तक ही पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए न कि किसी ऐसे सोशल मीडिया एप्लीकेशंस तक जो पी2पी संपर्क और वीपीएन एप्लीकेशंस तक पहुंच देता हो. डेटा सेवाएं पोस्ट पेड मोबाइलों और उन प्रीपेड सिम कार्डों पर उपलब्ध रहेंगी, जिनके धारकों का प्रमाणन कार्य पोस्ट पेड कनेक्शनों के लिए लागू नियमों के अनुरूप निर्धारित किया गया है.
भारत की पहली महिला गवर्नर सरोजिनी नायडू की 71वीं पुण्यतिथि आज