चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबैरी ने अपने स्मार्टफोन में यूजर की जरुरत व बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस स्मार्टफोन 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले के साथ 1080x1920 पिक्सल का रिजोलुशन दिया हुआ है. जोकि की इजी टू कैर्री है. स्मार्टफोन की परफॉर्मन्स पर ध्यान दे तो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिये मार्शमैलो 6.0 का उपयोग हुआ है.
स्मार्टफोन के प्रोसेसर को हम कैसे भूल सकते है 2 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर फ्रंट इस स्मार्टफोन को मल्टी टॉस्किंग के लिये ज्यादा इसलिए पसंद किया जा सकता है क्योकि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन 4जीबी रेम का सपोर्ट दिया हुआ है. स्मार्टफोन में पावर सप्लाई के लिये 3000mAh की बैटरी दी हुई है.
कैमरा सेटअप भी अट्रैक्टिव दिया हुआ है जिसमे 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एव 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिये दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 15990 रूपये के लगभग ख़रीदा जा सकती है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
साउथ ईस्ट एशिया में Apple ने अपने पहले ऑफिशियल स्टोर का किया शुभारम्भ
Facebook भारत में ला सकती है डिजिटल वॉलेट सेवा
मिसाईल तकनीक में विदेशी कंपनियों की तुलना में DRDO ने मारी बाजी
क्या है रैंजमवेयर साइबर अटैक ?