May 22 2016 04:04 PM
ल्हासा: तिब्बत में भूकंप के जबरदस्त झटके आए। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह से जान - माल के नुकसान का अनुमान नहीं है। मगर राहत दल भूकंप की जानकारी मिलने के बाद ही अलर्ट हो गया है। अब पूरे क्षेत्र में देखा जा रहा है कि किसी को राहत की आवश्यकता तो नहीं है।
दरअसल जो झटके महसूस किए गए उनकी तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 5.3 थी। भूकंप का केंद्र 28.36 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.6 डिग्री पूर्वी देशांतर रहा।
जब भूकंप आया तो उस समय सुबह करीब 9.48 बज रहे थे मगर रविवार का दिन होने लोग अपने घरों में ही थे। अधिकांश लोग घरों में ही मौजूद थे। भूकंप का पहला झटका शिगाजे शहर की दिन्जे काउंटी में महसूस हुआ जबकि दूसरा झटका प्रातः 10.05 बजे तिंगरी काउंटी में आया।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED