Aadhar card,आज के समय हर इंसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए,अगर पहचान पत्र की बात करे तो आधार कार्ड ही एक ऐसा दस्तावेज है, जो सभी सरकारी पहचान प्रूफ से बड़ा है, अपने पहचान पत्र को हमेशा अपने पास रखे, क्योकि नोटबंदी के बाद आधार कार्ड के द्वारा आप अपने बैंक से पैसे निकाल सकते है, वेसे ऐसा सुनने में आया है कि अपने यदि अपने बैंक में अपना आधार कार्ड नहीं दे रखा है, तो खाते से लेन देन के समय आपको दिक्कत हो सकती है, इसी प्रकार की बातो से जुडी जानकारी, हम आपको बताने वाले की आप अपने आधार कार्ड का डाटा किस तरीके से सुरक्षित रख सकते है:
1. आधार बायोमैट्रिक डाटा को ऑनलाइन लॉक करे :
ऐसे कई सारे लोग होंगे, जिन्होंने कई दिनों से अपने आधार कार्ड को उपयोग में नहीं लिया है , ऐसे लोगो को यूआईडीएआई से ईमेल के माध्यम बताया जायेगा, कि उनका डाटा बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए एक्सेस किया गया है,इससे बचने के लिए लोगो को यूआईडीएआई सर्वर पर जाकर अपनी बायोमैट्रिक इंफॉर्मेशन को लॉक करना होगा, तब जाकर आपका डाटा सुरक्षित होगा.
2. आधार से जुडी जानकारी का ना करे साझा
किसी भी संस्था आपको फ़ोन और ईमेल के माध्यम से आपसे आपके आधार कार्ड का नंबर नहीं मांग सकती, अगर यक्तिगत रूप से भी कभी कोई मांगे तो पहले उपयुक्त कारणों को समझे, फिर भी शंका के समाधान के लिए आप आधार हेल्प लाइन पर कॉल कर सकते है,
3 .आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से बचे:
कभी कभी लोग आधार कार्ड की कॉपी को बिना परवाह किये हुए कही भी रख देते है, पर क्या आपको पता है एक आधार कार्ड के कॉपी से आप काफी बड़ी मुसीबत में बन सकती है, हमेशा ऐसी चीज़ों का ख्याल पहले रखे.
4. बायोमैट्रिक्स डाटा का इस्तेमाल सोच समझ कर ही करे :
अपने नई सिम कार्ड लेने पर अंगूठा का निशान लगाकर, आपके आधार कार्ड की डिटेल सिस्टम में आज जाती है,और आपकी सिम लेने का पूरा प्रक्रिया सम्पन्न हो जाती है, तो इस तरह की काफी सारी तकनीक भविष्य में आपके सामने आ सकती है, तो वहाँ सोच समझ कर निर्णय ले.
5. आधार कार्ड खो जाने पर क्या करे:
इन परिस्थिति में थाने जाकर FIR दर्ज करवाये तथा यूआईएडीआई की वेबसाइट पर जाकर आप पुनः नये कार्ड को प्राप्त कर सकते है ,आधार सेंटर पर जाकर भी आप डुप्लिकेट आधार कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
आधार pay app का इस्तेमाल करने से पहले जान ले उससे जुडी यह महत्वपूर्ण जानकरियां
अब ऐसे होगा पेमेंट, आधार पे एप्प के द्वारा
लोगो का आधार बनेगी Adhaar Payment App जाने
डेबिट, क्रेडिट कार्ड से मुक्ति, अब अंगूठे से होगा पेमेंट