आज कल के युवा स्मार्टफोन को लेकर काफी अपडेट रहते है. लेकिन जब कभी भी स्मार्टफोन लेने की बात आती है, तो वे खुद ही कंफ्यूज हो जाते ही की कौनसा स्मार्टफोन ले ओर कोनसा ना ले. इसी के चलते हम आपको बताने वाले है, कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 15000 रूपये से कम ही है. लेकिन परफॉर्मन्स ओर बैटरी बैकअप की बात की जाये तो इनकी कोई टक्कर नहीं है. आज कल के दौर में ज्यादातर युवा स्मार्टफोन में रैम ओर इन बिल्ट पर ध्यान देते है. प्रोसेसर के बारे में ज्यादा लोगो को पता नहीं होता है.
इसके अलावा बैटरी देख लेते है. अगर अपने गौर फ़रमाया होगा तो कंपनियों के द्वारा कोशिश 4 जीबी रैम तक का सपोर्ट देने की कोशिश की जारी है. इसी के चलते xiaomi, सोनी ओर आसुस जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल है. दमदार बैटरी, परफॉर्मन्स और रैम का सपोर्ट आपको निचे दिए स्मार्टफोन्स में मिलेगा.
1. शाओमी रेडमी नोट 4
2. लेनोवो वाइब के5 नोट
3. वीवो वी5
4. हुआवे हॉनर 6एक्स
5. जेटीई नूबिया एम2 लाइट
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट तथा शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Xiaomi रेडमी 4 ए की खरीद पर अनलिमटेड डाटा ओर गिफ्ट की बहार !
Xiaomi रेडमी 4 ए को आज फिर से खरीद पायेगे !
मोटो C प्लस का इंतज़ार खत्म, जानिए इसके फीचर्स
जल्दी लांच होने वाला है डुअल रियर कैमरा वाला ZTE Blade V8 Mini
ZTE Blade V8 Mini को मिला कम्युनिकेशन सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट