करवाचौथ का पर्व हर किसी के लिए खास होता है लेकिन महिलाओं के लिए यह बहुत ख़ास माना जाता है. ऐसे में इस दिन महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनती हैं जिनमे साड़ी शामिल होती है लेकिन उसका ब्लाउज महिलाएं बिलकुल अलग सिलवाती हैं ताकि वह हटकर नजर आए. ऐसे में आज हम आपको कुछ स्टाइल के ब्लाउज बताने जा रहे हैं जो इस करवाचौथ पर आप अपने लिए सिल्वा सकती हैं. आइए जानते हैं.
फ्लोरल फुल स्लीव ब्लाउज़ - फ्लोरल प्रिंट का ट्रेंड है एवरग्रीन और इसे आप किसी भी आउटफिट्स में कभी भी कैरी कर सकती हैं. इसी के साथ प्लेन साड़ी के साथ इनका कॉम्बिनेशन शानदार लगता है. इसी के साथ फ्लोरल फुल स्लीव ब्लाउज़ को आप करवाचौथ के अलावा शादी-पार्टी, इवेंट और डे आउटिंग में भी पहन सकती हैं.
सिल्क फुल स्लीव ब्लाउज़ - सिल्क साड़ी के अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत और ग्रेसफुल बनाने के लिए फुल स्लीव वाले ब्लाउज़ चुनें. इसी के साथ मैचिंग से ज्यादा अट्रैक्टिव कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ लगेगा और कलाइयों पर साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल करें.
एम्बेलिश्ड फुल स्लीव ब्लाउज़ - गोटा-पट्टी, कुंदन, पर्ल का इस्तेमाल भी आप फुल स्लीव ब्लाउज़ को खूबसूरत बनाने में कर सकती हैं जो आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना देंगे. इसी के साथ ऐसे फुल स्लीव ब्लाउज़ के साथ बहुत हैवी साड़ी की जगह सिंपल और न्यूट्रल कलर की साड़ी पहन सकती हैं.
नेट फुल स्लीव ब्लाउज़ - आज के समय में साड़ी के ब्लाउज़ को नेट के इस्तेमाल से खूबसूरत लुक दिया जा रहा है और फुल स्लीव में तो ये और ज्यादा निखर कर आता है. ऐसे में करवाचौथ के लिए आप इसमें ग्लैमर एड करने के लिए अलग से एंब्रॉयडरी करवा सकती हैं.
करवाचौथ स्पेशल : इन कलर के ऑउटफिट्स के साथ फेस्टिव लुक बनाये glamorous
करवा चौथ पर अपनी थाली में रखे यह 36 पूजन सामग्री
करवाचौथ स्पेशल : बालो को दे नया लुक, इस स्टाइलिश गजरा लुक के संग