पिछले साल लॉंच हुए स्मार्ट फोन की श्रेणियों ने सभी का दिल मोह लिया। लॉंच हुए स्मार्ट फोन मे से सबसे चुनिन्दा और बेस्ट फीचर्ड फोन की डीटेल आपके सामने है ताकि पैसे की पूरी उपयोगिता आपको मिले।
Microsoft Lumia 550 अपनी श्रेणी मे सबसे आगे है। इसकी कीमत 9399 रुपए है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह माइक्रोसॉफ़्ट का सबसे सस्ता फोन है। यह 1 GB RAM और 8 GB इंटरनल मेमोरी वाला फोन 720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन भी देता है। 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट के साथ स्पीड और प्रोसेसिंग का एक अनोखा कॉम्बिनेशन देता है।
Samsung Galaxy A9 प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन 13MP रियर कैमरा के साथ 1080x1920 पिक्सल का रेसोल्यूशन देता है। 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले फोन की मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉइड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
HTC One X9 की कीमत भले ही 24400 रुपए है पर यह एक पैसा वसूल फोन है। इस फोन का 5.5 इंच का डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसकी इंटरनल मेमोरी को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। अपने 5MP फ्रंट कैमरा से वीडियो चैट आसान हो सकती है। 64 बिट प्रॉसेसर के लिए 3000mAh की बैटरी काफी अच्छा परफॉर्मेंस देती है।
Gionee Marathon M5 Plus 24,990 रुपए मे नहले पर दहला है। यह फोन M5 का ही उत्कृष्ठ मॉडल है। 3 GB RAM और ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर गेमिंग के लिए अच्छा कॉम्बिनेशन है। M5 प्लस की 5020 mAh बैटरी लंबे सफर मे भी साथ निभाती है।
Nexian NV 45 की कीमत 3,799 रुपए है जो स्पाइस (Spice) मोबाइल का स्मार्ट फोन है। एक अतिरिक्त फोन की ज़रूरत हो तो यह फोन ज़रूरत सबसे अच्छा है। ऑफिस मे ज्यादा मात्र मे फोन चाहिए तो यह फोन अच्छी स्पीड और सुविधा देता है। 1GB रैम और 8GB मेमोरी पर सारी एप्स चल जाती है।