श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और आतंकी के बीच भीषण एनकाउंटर में सेना के पांच जवान शहीद हो गए जबकि पांच आतंकवादी भी ढेर हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार की रात इस सम्बन्ध में जानकारी दी है। लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास हुए इस एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की पहचान हो गई है।
शहीदों के नाम हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह है। जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर के दौरान सेना के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चार सैनिक बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं देर रात इलाज के दौरान दो अन्य जवानों ने भी दम तोड़ दिया।
इस एनकाउंटर में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि, आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' (खानाबदोशों का अस्थायी आश्रय) में छिपे हुए थे। इससे पहले, रविवार की शाम को समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया था कि जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की गई। इसके बाद भारतीय सेना की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई।
कोरोना : इस कंपनी ने बच्चों, बुजुर्गों को खाना पहुंचाने का उठाया बीड़ा
सेंसेक्स : बाजार की गिरावट में इन कंपनियों की घटी मार्केट कैप
कोरोना : पीएम राहत कोष में इस उद्योगपति ने दान किए 100 करोड़