ये है दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक

ये है दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक
Share:

नई दिल्ली: दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अपनी बीवी राजकुमारी हया से तलाक ले लिया है। इसके बदले में उन्हें तकरीबन 5500 करोड़ रुपये (554 मिलियन पाउंड) राजकुमारी हया को देने होंगे। वही इस समय ये तलाक चर्चा का विषय बन गया है. आइए आपको बताते है अब तक के 5 महंगे तलाक...

1- जेफ बेजॉस और मैकेंजी:-
दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम के बाद सबसे महंगे तलाक की लिस्ट में अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस का मैकेंजी के साथ तलाक शामिल है. यह तलाक लगभग 242 लाख करोड़ रुपये (3500 करोड़ डॉलर) का पड़ा. दोनों लगभग 25 वर्ष तक एक साथ रहे थे.

2- एलक वाइल्डेंस्टीन और जॉसलीन:-
फ्रेंच मूल के अमेरिकी कारोबारी, आर्ट डीलर तथा रेसहॉर्स ओनर एलक वाइल्डेंस्टीन ने 1999 में जॉसलीन विलडनस्टीन से तलाक लिया था. यह तलाक लगभग 26.3 लाख करोड़ रुपये (380 करोड़ डॉलर) का पड़ा था. दोनों लगभग 21 वर्षों तक एक साथ रहे थे.

3- रूपर्ट मर्डोक और एना:-
मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक तथा पत्रकार एना अपनी शादी के 31 वर्ष पश्चात् अलग-अलग रहने का निर्णय लिया. 1999 में दोनों का तलाक हुआ था तथा यह मामला लगभग 11.8 लाख करोड़ रुपये (170 करोड़ डॉलर) में निपटा.

4- बर्नी एक्लेस्टोन और स्लैविका:-
ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बर्नी एक्लेस्टोन ने स्लैविका के साथ 23 वर्ष की शादीशुदा जिंदगी गुजारने के पश्चात् 2009 में तलाक ले लिया. तलाक का यह मामला लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये (120 करोड़ डॉलर) में निपटा.

5- स्टीव वीन और एलेन:-
अमेरिकी रीयल एस्टेट बिजनसमैन तथा आर्ट कलेक्टर स्टीव वीन ने एलेन से 2010 में तलाक लिया था. दोनों की शादी 2 बार हुई तथा दोनों ही बार उनका तलाक हो गया. प्रथम बार वे दोनों 1963 से 1986 तक पति-पत्नी रहे तथा दूसरी बार 1991-2010 तक दोनों एक साथ रहे. 2010 में जब दोनों ने तलाक लिया था तो यह लगभग 6.9 लाख करोड़ रुपये (100 करोड़ डॉलर) में निपटा.

इन लोगों को अपना शिकार बना रहा है 'ओमिक्रोन', 24 घंटे में 13 लोगों की गई जान

कोविड अपडेट: भारत में 6,317 नए मामले

अब इस राज्य में हुई धर्म परिवर्तन की कोशिश, पादरी समेत 4 लोग हुए गिरफ्तार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -