MP में खुलेंगे 5 नए कॉलेज, टॉप-10 में शामिल होगा मध्य प्रदेश

MP में खुलेंगे 5 नए कॉलेज, टॉप-10 में शामिल होगा मध्य प्रदेश
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से पांच नए सरकारी एवं 12 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, जिससे न सिर्फ MBBS की सीटें बढ़ेंगी, बल्कि एमपी मेडिकल कॉलेजों के मामले में प्रदेश देश के टॉप-10 प्रदेशों में सम्मिलित हो जाएगा। इन पांच नए कॉलेजों के खुलने के पश्चात् राज्य में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 48 हो जाएगी, जबकि सीटों की संख्या 750 तक बढ़ जाएगी।

वर्तमान में मध्य प्रदेश में 36 मेडिकल कॉलेज हैं, जिससे यह राज्य 10वें स्थान पर है। किन्तु 5 नए कॉलेजों के खुलने के बाद मध्य प्रदेश छठे स्थान पर पहुंच जाएगा। इस प्रकार , सबसे ज्यादा डॉक्टर देश को देने के मामले में मध्य प्रदेश फिर छठे स्थान पर आ जाएगा। फिलहाल तमिलनाडु 72 मेडिकल कॉलेजों के साथ पहले स्थान पर है, कर्नाटक 70 कॉलेजों के साथ दूसरे स्थान पर और उत्तर प्रदेश 68 कॉलेजों के साथ तीसरे स्थान पर है। मध्य प्रदेश में वर्तमान में MBBS की 1200 सीटें हैं, किन्तु 750 नई सीटों के जुड़ने से यह संख्या 1950 तक पहुंच सकती है। राज्य में अब तक 21 सरकारी और 15 निजी मेडिकल कॉलेज हैं तथा प्रस्तावित 12 नए निजी कॉलेजों के बाद इनकी कुल संख्या 48 हो जाएगी।

5 नए मेडिकल कॉलेज निम्नलिखित शहरों में खुलेंगे:
राजगढ़
बुधनी (सीहोर जिला)
मंडला
श्योपुर
सिंगरौली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -