आज कल खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल होता है। मेकअप किये बिना लडकियां घर से एक कदम बाहर नहीं निकाल सकती हैं। लड़कियों को खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप की जरूरत होती है और मेकअप करने के बाद हर कोई खूबसूरत ही नजर आता है। वैसे मेकअप के ब्रांड्स आज के समय में महंगे होते हैं और इन महंगे प्रोडक्ट ख़रीदने में भी लोग ग़ुरेज नहीं करते। अब अगर Beauty Industry की बात की जाए तो इसका बिज़नेस कुछ 532 बिलियन डॉलर का है। वैसे अगर इतिहास की बात करें तो लडकियां पहले के समय में खूबसूरत दिखने के लिए लाखों जतन करती थीं। हाल ही में TikToker Zachary Margolis ने अपने Tiktok अकाउंट 'Offbeat History' में इन प्रोडक्ट के कई वीडियोज़ डाले थे, लेकिन टिकटॉक बंद होने की वजह से अब इन वीडियोज़ को Instagram पर देखा जा सकता है।
1. कहा जाता है साल 1920 के दशक में पोर्टेबल हेयर ड्रायर आया था, जो उस समय के भारी हेयर ड्रायर की जगह एक अच्छा विकल्प था। लेकिन ये उपकरण बहुत ख़तरनाक था, इससे जलने, करंट लगने और मौत का ख़तरा था। लेकिन फिर भी इसका बहुत इस्तेमाल होता था।
2. पहले के समय में एक्स-रे मशीन के आविष्कार के कुछ समय बाद, लोगों ने इस मशीन का इस्तेमाल मुहांसे, एक्ज़िमा और बालों को हटाने के लिए किया। इससे दुष्प्रभाव हुआ और Atrophy, अल्सरेशन और कैंसर होने लगा।
3. कहते हैं प्राचीन ग्रीस में यूनी-ब्रो को पवित्रता और बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना जाता था। इसी के चलते जिन महिलाओं की आईब्रो बीच में मिली नहीं थी, वो काले पाउडर से आई-ब्रो के बीच वाले हिस्से को काला कर लेती थीं।
4. कहा जाता है 1800 के दशक में पलकों को ट्रांसप्लांट कराया जाता था। यह देखते हुए विशेषज्ञों ने एक तरक़ीब निकाली और बालों को सीधे एक पतली सुई के ज़रिए पलकों में लगाने की शुरुआत कर दी।
5. कहते हैं 1400 के दशक में महिलाएं पतले होंठ चाहती थीं इस वजह से पेंटिंग बनवाते समय महिलाएं अपने होठों को ज़्यादा हाईलाइट नहीं करवाती थीं।
रीना दत्ता के साथ आमिर खान ने की थी लव मैरिज, फिर किरण राव के कारण लिया था तलाक़