सवाई माधोपुर. पूर्व में भी बोरिंग में बच्चों के गिरने मामले आते रहे हैं, इस पर भी लापरवाही का यह सिलसिला नहीं थम रहा है. एक बार फिर एक बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया. पर इस मासूम को बचाया नहीं जा सका.
मलारना डूंगर थानांतर्गत क्षेत्र के पनियाला गांव में आबादी के समीप मंगलवार को 5 साल का अमन खुले बोरवेल के गड्ढे के पास खेल रहा था. खेलते-खेलते वह बोरवेल गड्ढे में गिर गया और करीब 30 फुट पर जाकर अटक गया. उसके गड्ढे में गिरने की बात पता लगने के बाद ऑपरेशन चलाया गया. करीब 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे निकाल भी लिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. इसके बाद पुलिस बोरवेल खुला छोड़ने के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी.
अमन के गड्ढे में गिरने कि बात पता लगने पर गांववाले वहाँ पहुँच गए और रात भर वहीं रहकर अमन के सकुशल बाहर निकलने की दुआएं करते रहे. पर जब अमन की मौत की खबर मिली तो सबकी आंखे नम हो गईं. परिजनों पर तो दुःख का पहाड़ टूट पडा है. रो-रोकर उनका बुरा हाल है.
क़र्ज़ ने फिर ली दो किसानों की जान
भारत ब्रिटेन कोर्ट को माल्या की जीवन सुरक्षा का आश्वासन देगा
नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा में शामिल हुए, 28 हजार विद्यार्थी