भारत में जहा इन्टरनेट का इस्तेमाल दिनोदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में भारतीय इन्टरनेट उपयोगकर्ता ऑनलाइन डेटिंग की तरफ भी अपना इंटरेस्ट बढ़चढ़कर दिखा रहे है. जिसमे हाल में सामने आयी एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत में ऑनलाइन डेटिंग सर्च में हुई 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखि गयी है. डेटिंग से जुडी सर्च जानकारी में बताया गया है कि डेटिंग एप्स की डाउनलोडिंग में 53 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
ऑनलाइन डेटिंग सर्च में हुई इस बढ़ोतरी के बारे में गूगल इंडिया के उप प्रमुख और प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने जानकारी दी है कि तेज इंटरनेट तक आसान पहुंच के कारण देशभर में ऑनलाइन सर्च में इतनी अधिकता देखी गयी है. इन एप्सऔर साइट्स का उपयोग डेटिंग के अलावा शादी की योजनाएं बनाने में भी किया जाता है.
Aircel ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया नया ऑफर, मिल रहा है डाटा के साथ और कुछ भी फ्री
150 रुपए में 28GB डाटा देने वाली रिपोर्ट को AirTel ने बताया गलत
Photos : अपनी Curvy बॉडी के कारण दुनिया भर में फेमस है ये इन्टरनेट सेलिब्रिटी
इन्टरनेट का बढ़ता चलन, अब होगा गावो तक भी