राजस्थान में कोरोना का कहर निरंतर जारी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप के चलते केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी रिपोर्ट सकारात्मक आई हैं. अर्जुन राम मेघवाल को राजधानी एम्स में और कैलाश चौधरी को जोधपुर एम्स में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है. कैलाश चौधरी बीते 4 दिनों से बाड़मेर और जैसलमेर के गांव में कई समारोह में भी सम्मिलित हो चुके हैं. वहीं बीकानेर दौरे पर आए अर्जुन राम मेघवाल को गले में दर्द के पश्चात एम्स में एडमिट कराया गया था.
केरल प्लेन क्रैश: दिल्ली में हो रही ब्लैक बॉक्स की जांच, जल्द ही सामने आएगा हादसे का कारण
बता दे कि राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह के पति 93 वर्षीय नाहर सिंह की जयपुर में महामारी से मृत्यु हो गई. कुछ दिन पहले ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई थीं. इसके पश्चात उनके पति नाहर सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सुमित्रा सिंह अभी अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य में 1 दिन में सर्वाधिक 1171 कोरोना पॉजिटिव शनिवार को मिले. जबकि आज सुबह तक 596 और नए सकारात्मक मरीज सामने आए है.
वसुंधरा राजे ने की केंद्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात
इसके अलावा राज्य में कुल 51,924 कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं, और 784 रोगी दम तोड़ चुके हैं. वही, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 51924 हो गई है. अभी रिकॉर्ड 596 और नए संक्रमित मिले हैं. उदयपुर में 28, बाड़मेर में 42, नागौर में 34, सिरोही में 18, बारां में 23, चित्तौड़गढ़ में 39, अलवर में 26, जालौर में 11, करौली में 16, सवाई माधोपुर में 25, झुंझुनू में 1, दौसा में 5, डूंगरपुर में 5, बीकानेर में 29, झालावाड़ में 8, गंगानगर में 23, सीकर में 57, प्रतापगढ़ में 7, अजमेर में 43, राजसमंद में 46 और जयपुर में 71 पॉजिटिव आए हैं. राजस्थान में कोरोना से अब तक 784 मृत्यु हुई है. साथ ही,आज प्रातह तक कोरोना से छह लोगों की मृत्यु हुई है.
कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए गृह मंत्री अमित शाह ! नेगेटिव आई रिपोर्ट
जोधपुर में मिले पाकिस्तान से आए 11 शरणार्थियों के शव, पुलिस खेमे में हड़कंप