इस वर्ष 11 जून को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. जिसमे शामिल 55 सीटों का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच समाप्त हो रहा है. जबकि राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक सीट क्रमश: आनंद शर्मा (कांग्रेस) और विजय माल्या (निर्दलीय) की ओर से खाली की गई है. इसके लिए भी उप-चुनाव करवाए जा रहे है.
कुल 57 सीटों में से 14-14 सीटें भाजपा और कांग्रेस से जुड़ी हैं, जबकि छह सदस्य बसपा, पांच जद (एकी) और तीन-तीन सपा, बीजद व अन्नाद्रमुक से हैं. दो-दो सदस्य द्रमुक, राकांपा और तेदेपा से हैं. जबकि एक सदस्य शिवसेना का है. माल्या एक निर्दलीय सदस्य थे जिन्होंने पांच मई को इस्तीफा दे दिया.
जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. उनमें केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, बीरेंद्र सिंह, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री जयराम रमेश, जद (एकी) नेता शरद यादव और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी शामिल हैं.