भोपाल:- मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 570 सरंपच निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। इसमें 380 महिलाएं और 190 पुरुष है। सागर की 79 वर्षीय बुजुर्ग सबसे अधिक उम्र की सरपंच बनी है। वहीं, भोपाल, सागर और नर्मदापुरम की 21 वर्षीय तीन महिला निर्विरोध सरपंच बनी है। मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इसके साथ ही कई जगह से चुनावी शोर और दांव पेच के बगैर निर्विरोध चुनाव होने की सुखद खबर आई है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 48 जिलों में 570 सरपंच निर्विरोध चुने गए। इनमें 380 महिलाएं हैं। बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से समरस पंचायत यानी निर्विरोध चुनाव करने की अपील की थी। इसके लिए सरकार की तरफ से पुरस्कार देने का भी ऐलान किया गया था। वहीं, महिलाओं को चुनने पर पंचायत को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सिवनी में सबसे ज्यादा 34 सरपंच निर्विरोध:-
श्योपुर से 2, मुरैना से 6, भिंड से 7, ग्वालियर से 7, दतिया से 2, शिवपुरी से 16, गुना से 9, अशोक नगर से 9, सागर से 46, छतरपुर से 1, दमोह से 7, पन्ना से 6, सतना से 2, रीवा से 3, सीधी से 2, सिंगरौली से 2, शहडोल से 4, अनूपपुर से 1, उमरिया से 2, कटनी से 5, जबलपुर से 34, डिण्डोरी से 2, बालाघाट से 9, सिवनी से 34, नरसिंहपुर से 20, छिंदवाड़ा से 30, बैतूल से 4, हरदा से 35, नर्मदापुरम से 51, रायसेन से 37, विदिशा से 17, भोपाल से 1, सीहोर से 33, राजगढ़ से 3, आगर मालवा से 4, शाजापुर से 7, देवास से 19, खंडवा से 10, बुरहानपुर से 5, खरगोन से 5, बड़वानी से 4, अलीराजपुर से 5, झाबुआ से 2, धार से 20, इंदौर से 14, रतलाम से 12, मंदसौर से 5, नीमच से 8 निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए है।
सागर में 79 वर्षीय सबसे बुजुर्ग निर्विरोध सरपंच बनी:-
सागर जिले के रहली जनपद पंचायत की वाछलोंन ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाती की 79 वर्षीय रामरानी सबसे बुजुर्ग निर्विरोध सरपंच बनी है। वहीं, सागर जिले के केसली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरी नाहरमऊ से अनुसूचित जनजाति वर्ग की 21 वर्षीय जानकी गौंड निर्विरोध चुनी गई है। भोपाल की फंदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आदमपुर से अन्य पिछड़ा वर्ग की 21 वर्षीय महिला कृष्णा रावत भी निर्विरोध चुनी गई है। इसके अलावा नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उमरधा से अनुसूचित जनजाति की 21 वर्षीय कुमारी जागृति सिंह जूदेव निर्विरोध चुनी गई है।
अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे लालू प्रसाद यादव, पूरी है तैयारी
अखिलेश यादव को बीजेपी ने बेरोजगार कर दिया: हरीश द्विवेदी
'भगवान ने मुझे जिंदा रखा...' हिंसा के बाद झलका मंत्री का दर्द