आ गया है 5G, सिर्फ 1 सेकंड में होगी मूवी डाउनलोड

आ गया है 5G, सिर्फ 1 सेकंड में होगी मूवी डाउनलोड
Share:

इन्टरनेट की दुनिया में विश्व के कई देशो ने नयी नयी तकनिकी से कीर्तिमान हासिल किया है. ऐसे में भारत में भी इन्टरनेट की दुनिया में निरंतर प्रगति कर रहा है. हाल में जानकारी मिली है कि जापान में 5G इन्टरनेट को लेकर नयी तकनिकी विकसित की जा रही है, जिसमे सिर्फ एक सेकंड में मूवी डाउनलोड की जा सकेगी. जापान की हिरोशिमा यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन ऐंड कम्यूनिकेशंस टेक्नॉलजी द्वारा टेराहर्ट्स (THz) ट्रांसमिटर बनाया गया है, जो सिंगल चैनल पर 300 गीगाहर्ट्स बैंड को इस्तेमाल करते हुए एक सेकेंड में 100 गीगाबिट्स के रेट पर डिजिटल डेटा ट्रांसमिट कर सकता है. 

इस नयी तकनिकी टेराहर्ट्स (THz) ट्रांसमिटर के बारे में हिरोशिमा यूनिवर्सिटी के मी नोर फुजिशिमा ने जानकारी दी है कि अभी तक हम मेगाबिट्स प्रति सेकंड या गीगाबिट्स प्रति सेकंड में ही बात करते हैं, किन्तु अब टेराबिट्स प्रति सेकंड की स्पीड का इस्तेमाल होगा. जो इन्टरनेट की दुनिए में एक क्रांतिकारी कदम है.

बता दे कि यह पहली बार हुआ है जब IC आधारित ट्रांसमिटर से 100 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की रफ्तार पर डेटा एक्सचेंज करने में सफल रहा है. वही एक ट्रांसमिटर 290GHz से 315GHz फ्रिक्वेंसी रेंज पर 105 गीगाबिट्स प्रति सेकेंड की स्पीड से ट्रांसमिशन करने में सक्षम है. अभी इसका परिक्षण किया जा रहा है, जिसे जल्दी ही इस्तेमाल के लिए पेश किया जा सकता है. 

एयरटेल दे रही है फ्री इन्टरनेट डाटा

फ्री डाटा और ऑफर के कारण हुई फेसबुक के इस्तेमाल में वृद्धि

खुश खबर: BSNL दे रहा है 36 रुपये में 1GB डाटा

JIO के प्लान से कई बेहतर है Vodafone का यह ऑफर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -