संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ऑफिसर, डायरेक्टर एवं लेक्चरर के विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भर्ती का यह नोटिफिकेशन जारी किया हैं. यदि आप इस सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आप इन पदों के लिए आज ही आवेदन कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से हैं...
रिक्त पदों की संख्या - 10 पद
रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 1,2 हेतु 2-9 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है.
1. इकनोमिक ऑफिसर
2. डायरेक्टर - इंस्टीट्यूट
3. लेक्चरर - आर्किटेक्चरल अस्सिस्टेंटशिप
शैक्षिक योग्यता - बी.ई. / बी.टेक. (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी / टेक्सटाइल केमिस्ट्री / टेक्सटाइल प्रोसेसिंग / टेक्सटाइल इंजीनियरिंग / आर्किटेक्चरल अस्सिस्टेंटशिप) / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि - 27-09-2018
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 30 (पोस्ट - 1) / 50 (पोस्ट - 2) / 35 (पोस्ट - 3) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सिलेक्शन कैसे होगा - रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
नोटिफिकेशन के अनुसार सैलरी - वेतनमान 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 (For B.E. / B.Tech. Holder) / 6,000 (For M.Tech. Holder) /- रूपए ग्रेड पे (पोस्ट - 3) रहेगा.
आवेदन फीस- आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 25 (For Unreserved Category Men) / निःशुल्क (SC/ST/PH/Women) /- रहेगी.
पात्र उम्मीदवार इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें.
यह भी पढ़ें...
UP में जूनियर क्लर्क के पदों पर नौकरियां...
दिल्ली मेट्रो में वैकेंसी, सैलरी होगी 72 हजार के पार