चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान स्नातकोत्तर संस्थान चंडीगढ़ (PGIMER) द्वारा सीनियर रेसिडेंट, मेडिकल ऑफिसर एवं डेमोंस्ट्रेटर पदों के लिए निकाली है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 19-11-2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथ है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं...
रिक्त पदों की संख्या - 96 पद
रिक्त पदों का नाम...
1. सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident)
2. सीनियर मेडिकल ऑफिसर (Senior Medical Officer)
3. जूनियर / सीनियर डेमोंस्ट्रेटर (Junior / Senior Demonstrator)
आवेदन करने एवं आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 19-11-2018
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की अंतिम तिथि - 16-11-2018
नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता...
एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा...
उम्मीदवार की आयु 19-11-2018 के मुताबिक 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन...
इस सरकारी नौकरी के लिए, रिटेन टेस्ट, डिपार्टमेंटल असेसमेंट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा.
वेतन...
पोस्ट 1,2 - 67,700 /- रुपये
पोस्ट 3 - 67,700 / 56,100 / 35,400 /- रुपये
आवेदन फीस...
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपए (अनारक्षित श्रेणी के लिए) / 500 (SC/ST) / निःशुल्क (PwD) /- रहेगी.
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन...
इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें...
चीफ मैनेजर पदों पर नौकरियां, Gail में निकली भर्ती
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, इस राज्य सरकार में हो रही है भर्तियां
POSOCO में नौकरियों की बहार, युवा ऐसे करें आवेदन
12वीं पास युवा जरूर करें आवेदन, सैलरी 1 लाख रु से अधिक हर माह
इस विश्वविद्यालयन ने युवाओं से मांग आवेदन, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया