किसी मनोकामना को जल्दी पूरा करना है तो फिर मध्यप्रदेश की प्रमुख नगरी उज्जैन में स्थित 6 गणेशजी के दर्शन अवश्य ही करना चाहिये। बुधवार या चतुर्थी तिथि के दिर दर्शन करने का विशेष महत्व है। इन दोनों दिनों में से किसी भी एक दिन एक के बाद एक क्रमानुसार 6 गणेश के दर्शन कर पूजा प्रार्थना की जाये तो मनोकामना पूरी होने में देर नहीं लगेगी, ऐसा भगवान गणेश पर विश्वास रखना चाहिये।
तीर्थों की तीर्थ स्थली उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के अलावा भी अन्य कई चमत्कारी मंदिर विद्यमान है। इन्हीं में से षड विनायक भी है। जिस तरह से महाराष्ट्र में अष्ट विनायक है उसी तरह उज्जैन में भी षड विनायक विद्यमान है। इनमें मंछामन गणेश, चिंतामण गणेश, स्थिरमन गणेश, विघ्नहा गणेश, चोर गणेश और लड्डू गणेश के मंदिर शामिल है।