एक करोड़ के तांबे के साथ 6 गिरफ्तार

एक करोड़ के तांबे के साथ 6 गिरफ्तार
Share:

धार: पीथमपुर स्थित बैधान्ता कंपनी से ट्रक क्रमांक एमएच 18 ए.ए. 9468  गोवा भेजने के लिये, 20 टन ताँबा प्लेट ड्रायवर राजा उर्फ इमरान पिता अब्दुल रहमान व उसके साथी फरियाद पिता मंजुर खाँ को गोवा के लिये रवाना किया था, लेकिन 4-5 दिन तक ट्रक व माल गोवा कंपनी नही पहुचने पर बैधान्ता कंपनी के मैनेजर धर्मेन्द कुर्मवंशी द्वारा थाना पीथमपुर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

कापर प्लेट काफी कीमती करीब 01 करोड होने से पतासाजी के लिये पुलिस अधीक्षक धार बीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक डीके तिवारी व थाना प्रभारी संतोष दुधी द्वारा विशेष टीम गठित की। 

विशेष टीम द्वारा ट्रक के रूट पर सर्चिग करते पाया कि ट्रक ए.बी रोड पर निमरानी जाने के बाद आगे नही बढा ट्रक ड्रायवर राजा उर्फ इमरान व फरियाद की तलाश करते वे लोग भी नही मिले, पुलिस ने अपने मुखबिर के द्वारा जानकारी निकाली कि कुछ ताँबे की प्लेटे धुलिया में बेचने के लिये, अफजल, परसराम, नवलसिह निवासीयान - धुलिया (महाराष्ट्र) धुम रहे है,

जिस पर तत्काल टीम धुलिया भेज कर ट्रक ड्रायवर फरियाद पिता मंजुर खाँ निवासी - जामनिया खरगोन को हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबुल किया व बताया कि ग्राम खडगवानी खरगोन के फैजुल्ला पिता गनी खाँ सलमान पिता सनवर खाँ निवासी बामन्दा खरगोन, के साथ मिलकर उक्त माल ट्रक सहित धुलिया वाले अफजल, परसराम व माले गाँव के ईस्माईल पिता बने खाँन व शेख भीकन हाजी को अफरा तफरी करने के लिये दे दिया था,

पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये, आरोपी को गिरफतार कर उसकी निशादेही से सलमान, फैजुल्ला खाँ, राजा उर्फ इमरान व माले गाँव महाराष्ट्र के इमराउद्दीन व सैयद तोसिफ, को गिरफतार कर चुराया गया 16 टन ताँबा व ट्रक कुल कीमती करीब 1 करोड 10 लाख का माल बरामद किया।

और पढ़े-

टीसी ने अधिकारी के नाक में काटा

कार न मिलने पर मंडप तक नहीं पहुंची बारात

शराब पीने से मना करने पर पति ने की पत्नी की हत्या

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -