नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गुरुवार से महाराष्ट्र के नागपुर में 6 दिवसीय मंथन बैठक आरंभ हो रही है. इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत RSS के सभी संगठनों के प्रमुख/संगठन मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और कुछ अन्य आनुषांगिक संगठनों के शीर्ष प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे.
RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्यों की सरकार और पार्टी के अन्य संगठनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा मोदी सरकार के साथ RSSस की कॉर्डिनेशन के बारे में भी मंथन होगा. इसके अलावा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी RSS मंथन करेगा और रणनीति तैयार करने पर चर्चा की जाएगी.
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख (मीडिया/प्रचार शाखा प्रमुख) सुनील अंबेकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि संघ और उसके आनुषांगिक संगठनों की यह समन्वय बैठक, वर्तमान कोरोना वायरस महामारी के कारण छोटी और अनौपचारिक होगी. उन्होंने कहा कि, 'प्रति वर्ष सितंबर में एक विशाल बैठक होती है. किन्तु कोरोना वायरस महामारी के चलते गत वर्ष छोटी बैठक हुई और इस साल भी नागपुर में छोटी बैठक हो रही है.
विप्रो ने मोहम्मद आरिफ को मध्य पूर्व का कंट्री हेड और एमडी किया नियुक्त
वियतनाम में आज मनाया जा रहा है राष्ट्रीय दिवस, एस जयशंकर ने दी बधाई
खेल रत्न के बाद अब इस जगह से भी हटा राजीव गांधी का नाम, असम सरकार ने लिया बड़ा फैसला