ओडिशा में 6 किसानों ने मौत को गले लगाया

ओडिशा में 6  किसानों ने मौत को गले लगाया
Share:

देश में किसानों की फसल खराब होने और कर्ज में डूबे होने पर ख़ुदकुशी करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में अब ओडिशा का मामला भी जुड़ गया.जहाँ एक गांव में फसल खराब होने से चिंतित 6 किसानों ने ख़ुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया.

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बरगढ़ गांव की है, जहाँ 6 किसानों ने आत्महत्या कर ली.इस बारे में घटना स्थल पर पहुंचे डीएम कहा कि जिन्होंने फसल में नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा जरूर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

बता दें कि किसानों की इस हालत के लिए विपक्ष केंद्र सरकार को जिम्मेदार मान रहा है .इसके लिए किसानों के विरोध प्रदर्शन भी होते रहे हैं. कुछ अर्सा पूर्व मध्य प्रदेश के किसानों के आक्रोश की आग इस कदर फैली कि ये आग मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और हरियाणा तक फ़ैल गई.कहीं किसानों ने सड़क पर हजारों लीटर दूध बहाया, तो इंदौर में किसानों ने सड़क पर प्याज और टमाटर फेंक कर सरकार का विरोध किया था.बाद में एमपी सरकार को डैमेज कंट्रोल करने के लिए उतरना पड़ा था.

यह भी देखें

कारोबारियों को दो लाख तक भुगतान की छूट मिली

यूपी सरकार के दावों से बिफरे गन्ना किसान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -