साउथ अफ्रीका के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 2 बार के ग्रैंडस्लैम उप विजेता केविन एंडरसन ने मंगलवार को 35 वर्ष की आयु में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले ले चुके है। छह फुट आठ इंच लंबे एंडरसन 2017 में यूएस ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ गया है।
जिसके उपरांत वह 2018 में विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें नोवाक जोकोविच से हार झेलना पड़ गया है। एंडरसन ने 7 ATP टूर खिताब भी अपने नाम कर लिया है। इनमें बीते वर्ष जुलाई में न्यूपोर्ट में जीता गया हाल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप भी शामिल होने वाले है।
उन्होंने कहा- टेनिस की वजह से मैं दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग में अपनी जड़ों से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया से रूबरू हो या है। जिससे मुझे कई तरह की चुनौतियों और भावनाओं का अनुभव हुआ।
आगे की अपडेट जारी है....
गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने मनाई ईद, रशीद खान ने ख़ास अफगानी डिश बनाकर सबको खिलाई
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारतवासियों को दी अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
लगातार 5 मैच हरने के बाद जीती KKR, राजस्थान को 7 विकेट से दी करारी मात