पुलिस ने पठानकोट में ट्रेन रोककर हिरासत में लिए 6 कश्मीरी युवक

पुलिस ने पठानकोट में ट्रेन रोककर हिरासत में लिए 6 कश्मीरी युवक
Share:

पठानकोट: देश में इस समय जहां एक ओर आतंकी हमले हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अपराधों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रविवार शाम करीब आठ बजे जम्मू तवी से अजमेर जा रही पूजा एक्सप्रेस को रोककर करीब एक घंटे तक ट्रेन की तलाशी ली।

संत राम भद्राचार्य ने कहा- 11 दिसंबर के बाद राम मंदिर निर्माण पर होगा बड़ा फैसला

वहीं इस दौरान ट्रेन में सवार छह कश्मीरी युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया है। यहां बता दें कि कश्मीरी युवकों में शाहिद आबाद, राशिद शाह और शहजाद अब्बास अहमद सहित छह युवकों को एसपी ऑपरेशन पठानकोट हेमपुष्प अपने साथ सीआइए स्टाफ ले गए हैं। साथ ही वहां युवकों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवकों के पास से कुछ बैग भी कब्जे में लिए हैं।

संविधान दिवस: क्यों, कैसे और कब हुई शुरुआत? 

गौरतलब है कि देश में हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए अब पुलिस भी ज्यादा ही सतर्क हो गई है। वहीं बता दें कि रात करीब नौ बजे ट्रेन पठानकोट रेलवे स्टेशन से रवाना की गई। पुलिस ने ट्रेन में सवार 20 अन्य कश्मीरी युवकों को भी पूछताछ के लिए उतार लिया था। जिन्हें जांच के बाद रात 10 बजे छोड़ दिया गया। यहां बता दें कि जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से पठानकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी जाकिर मूसा से संबंधित दो आतंकी मोटरसाइकिल से जम्मू पहुंचे थे।

खबरें और भी 

प्रयागराज कुंभ: अब पहचान पत्र होने पर ही संतों को मिलेगा अखाड़ों में प्रवेश

26/11 हमले के बाद अब तक हैं लोगों के जहन में हमले की यादें

26/11 बरसी: रेलवे अनाउंसर ने किया था यात्रियों को सचेत, आज भी चुभती है आतंकी कसाब की वो हंसी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -