लखनऊ/वाराणसी. आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोटिंग हुई जिसमे सात जिलों की 40 सीटे शामिल थी. मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण में 60. 03 फीसदी वोटिंग हुई.
अंतिम दौर में कुल 535 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमे सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट पर हैं तो सबसे कम छह उम्मीदवार केराकत सीट पर हैं. इसके साथ ही कुल 1.41 करोड़ वोटर्स ने मताधिकार का इस्तेमाल किए, इनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं. उत्तरप्रदेश चुनाव अंतिम चरण में एक बजे तक 38 फीसदी वोटिंग हुई, अंतिम चरण में दो बजे तक 41 फीसदी वोटिंग हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की दक्षिण सीट से लगातार सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ने राजनीति छोड़ने की घोषणा कर दी है. इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक छन्नूलाल मिश्र ने वाराणसी में वोट डाला. साथ ही गायकी अंदाज में लोगों से वोट डालने की अपील की.
ये भी पढ़े
चुनाव 2017 : 1 बजे तक मणिपुर में 67 फीसदी तो UP में 41 फीसदी वोटिंग
5 साल में ही 82 प्रतिशत बढ़ गई विधायकों की संपत्ती
UP Election 2017 : सोशल मीडिया पर हिट रहे PM मोदी