दिल्ली में गिरी 60 साल पुरानी इमारत

दिल्ली में गिरी 60 साल पुरानी इमारत
Share:

नई दिल्ली. मुंबई के बाद अब दिल्ली की न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास के तैमूर नगर इलाके में एक इमारत गिर गई. जिसके मलबे में कई लोग दब गए हैं. हालांकि दबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग की गाडि़यां और पुलिस बल मौके पर है.

बताया जा रहा है कि यह इमारत करीब 50-60 साल पुरानी थी. इसमें लेबर डिपार्टमेंट के रिटायर्ड कर्मचारी ध्रुव कुमार रहते हैं.  कहा जा रहा है कि जिस वक्‍त यह इमारत गिरी, ध्रुव कुमार और लेबर डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारी इमारत के भीतर ही थे. इमारत ढहने से वह खुद भी दब गए. केंद्रीय प्रबंधन राहत बल (NDRF) ने वहां पहुंचकर ध्रुव को बाहर निकाला. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मौके पर पहुंची दमकल की चार गा‍डि़यां मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं. इसके साथ ही डीडीएमए की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटी हुई है. लोगों का कहना है कि इमारत काफी जर्जर थी. कुछ समय से इमारत झड़ भी रही थी. पड़ौसियों ने इसकी शिकायत भी की थी. हालांकि गिरने लायक हालात नहीं थे. लेकिन छतें और दीवारें झड़ने पर भी कोई ध्‍यान नहीं दिया गया और आज सुबह पौने दस बजे इमारत भरभराकर ढह गई.

गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई के पास भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इमारत का एक हिस्सा गिरने से कई लोग मलबे की चपेट में आ गए. इस हादसे में 3 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.

वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस की 13 बोगियां हुई बेपटरी

संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से होगा शुरू

'राष्ट्रवादी ताकतों' के खिलाफ आर्चबिशप की अपील

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -