देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति यूं तो देश में सबसे ज्यादा कारे बेचने में अव्वल है लेकिन बावजूद इसके वो कार बिक्री के मामले में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पायी जैसा चीनी ऑटोमोटिव कंपनी 'गीली' ने अपने नाम किया. कंपनी ने करीब एक साल पहले Lynk & Co नाम से ऑटोमोटिव स्टार्टअप स्टार्ट किया था. इसी स्टार्टअप के तहत कंपनी ने कंपनी ने '01' नाम से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाई है जिसे इसी साल की शुरुआत में शोकेस किया था. अब कंपनी ने अपनी इस कार को लॉन्च कर दिया है कर इसकी परइ बुकिंग भी शुरू कर दी है.
ख़बरों के मुताबिक, 17 नवंबर को इस एसयूवी की प्री बुकिंग शुरू की गयी जिस दौरान इस कार की करीब 6,000 यूनिट्स को प्री बुक किया गया. बताया जा रहा है कि महज 137 सेकंड्स के भीतर ही ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सभी 6,000 कारें बिक गईं. आपको बता दें कि ये इसी के साथ ये कार ऑटोमोटिव इतिहास में अब तक की सबसे जल्दी बिकने वाली कार भी बन गई है.
इस ऐतिहासिक इस ऐतिहासिक मौके पर गर्व करते हुए Lynk & Co के वाइस प्रेजिडेंट ने कहा, 'हमें गर्व हो रहा है कि यह कार इतनी तेजी से बिकी. दरअसल, अब सफर की शुरुआत हुई है'.
नैनो से बेहद सस्ती है बजाज की ये कार
बंद होने जा रहा बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन
जल्द आ रहा इन कारों का नया अवतार
इंतज़ार ख़त्म! लॉन्च होने जा रही TVS अपाचे RR 310
मुंबई की 20 एकड़ जमीन पर है बेकार गाड़ियों का कब्ज़ा