गाजियाबाद. उत्तरप्रदेश में योगी सरकार सत्ता में आते ही सरकारी विभागों में हलचल मची हुई है, इसी का एक उदाहरण गाजियाबाद के एसएसपी दीपक कुमार ने जिले के थानों में 3 वर्ष से अधिक तैनात 607 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के आदेश दिए है. जब शनिवार शाम आदेश जारी हुए तो यह नया फरमान सुनते ही सभी पुलिसकर्मियों को सांप सूंघ गया.
बता दे कि एसएसपी ने उन 607 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं, जो तीन साल से अधिक समय से एक ही थाने में तैनात थे. इन पुलिसकर्मियों में अधिकतर जूनियर रैंक के पुलिसकर्मी हैं. बता दे कि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण इन पुलिसकर्मियों को अपने राजनीतिक आकाओं से शह मिली हुई थी.
इसी कारण ये पुलिसकर्मी तीन वर्षो से अधिक समय एक ही जगह पर टिके हुए थे. किंतु योगी सरकार के आते ही समस्त प्रशासन सक्रीय हो गया है. जल्दबाजी में ऐसे ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं, जिन्हें लेकर शायद पिछली सरकार ने कभी गौर ही नहीं किया होगा.
ये भी पढ़े
डीआरआई ने गिरफ्तार किया बाघ तस्कर
मोदी राज में बढ़ रहा है कांग्रेस की जीत का ग्राफ
शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार आज छत्तीसगढ़ में