देश में 62 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केस 9 लाख से कम

देश में 62 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केस 9 लाख से कम
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से प्रेस वार्ता की गई है। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां साझा की हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद 62 लाख से पार पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि यह विश्व में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के एक्टिव केस की तादाद नौ लाख से कम रही है।  राजेश भूषण ने कहा कि भारत में कोरोना की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) तेजी से नीचे की तरफ जा रही है। 

उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना की संचयी सकारात्मकता दर (Cumulative Positivity Rate) 8.07 प्रतिशत है। साप्ताहिक रूप से यह दर 6.24 प्रतिशत है और दैनिक रूप से यह दर 5.16 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने बताया है कि देश के कुल कोरोना मामलों में लगभग 87 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के 11.69 फीसदी एक्टिव केस ऐसे हैं जो या तो अस्पतालों में हैं या घर में ही क्वारंटाइन हैं। इसके अलावा 1.53 फीसदी केस मौत के हैं।

छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा, RBI ने क़र्ज़ सीमा बढ़ाकर की 7.5 करोड़ रुपये

सोना-चांदी की वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है भाव

शेयर मार्केट की शुरुआत में नहीं दिखा दम, सेंसेक्स में आई गिरावट, निफ्टी का हुआ ये हाल

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -