केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में मंगलवार को 63 और कोविड-19 के नए केस सामने आए हैं. मंगलवार प्रातह 10 बजे तक पुडुचेरी में कोविड-19 के केस की कुल तादाद 1,530 है. जिनमें से 684 सक्रिय केस और 829 कोरोना से स्वस्थ हुए मामलों की संख्या हैं. केंद्र शासित राज्य में संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
'कांग्रेस में प्रतिभा को कभी श्रेय नहीं दिया जाता', पायलट की उपेक्षा पर सिंधिया का प्रहार
सूचना के लिए बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के केस में तेजी से इजाफा हो रही है. भारत में कोरोना वायरस के केस की तादाद 9 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस समय कोरोना वायरस के 311565 एक्टिव मामले हैं. लेकिन, देश में कोरोना के एक्टिव मामले से अधिक संख्या कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की है. भारत में अब तक कोविड-19 से 571459 संक्रमित लोग स्वस्थ हो गए हैं. साथ ही, कोविड-19 की वजह से अब तक 23727 लोगों की मृत्यु हो गई है.
इन बड़े विवादों से रहा है अक्षय कुमार का नाता, रेखा और नागरिकता पर जमकर खड़ा हुआ था बखेड़ा
दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. वही, एक दिन के दौरान 17,988 मरीज स्वस्थ हुए हैं. हालांकि, इस दौरान 28,498 नए मामले भी सामने आए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है. इसमें से अब तक 5.53 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,59,894 हो गई है. ठीक हुए मरीजों की दर बढ़कर 63.02 हो गई है. जोकि हर किसी के लिए राहत भरी खबर है.
जब इन विवादों के कारण पूरे साल चर्चा में रहा था बॉलीवुड, विवेक ओबेरॉय ने पार कर दी थी हदें
कोरोना के चलते सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू ने बढ़ाई प्रवेश परीक्षा की दिनांक
'हे कांग्रेस की राजमाता, अपने कुनबे को संभालिए.... ' सोनिया गाँधी पर भाजपा नेता का प्रहार