सुरक्षाबलों की कार्यवाही में ISIS के 65 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों की कार्यवाही में ISIS के 65 आतंकी ढेर
Share:

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ISIS के 65 आतंकी मारे गए हैं। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। नांगरहार प्रांत में सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि हसका मीना जिले के गोरगोरे और वंगोरा इलाके में हवाई अभियान भी चलाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में इस्लामिक स्टेट के 65 आतंकी मारे गए हैं। इस अभियान के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, इस्लामिक स्टेट की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के एक ड्रोन अटैक में नांगरहार प्रांत के पूर्वी हिस्से में इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकी मारे गए थे। 

आपको बता दे कि आईएसआईएस ने कुछ ही दिन पहले अफगानिस्तान के साथ ही कश्मीर में नए हमले की धमकी दी थी। आईएसआईएस की गतिविधियों पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय जानकार मान रहे हैं कि अक्टबूर, 2017 से लेकर अभी तक आइएस ने सात बड़े हमले किये हैं। इसमें 130 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ दिसंबर के महीने में ही चार हमले हो चुके हैं। साफ है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगारहर इलाके में अभी तक के सबसे बड़े बम ('मदर ऑफ ऑल बम्ब'-एमओएबी) गिराने का भी कोई असर नहीं हुआ है।

इदलिब में IS ने फिर जमाए अपने पैर

सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले का वीडियो वायरल

आतंकी हमले में जगसीर सिंह की शहादत से पंजाब गमगीन

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -