नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधायकों के वेतन में जल्द ही 66 फीसदी की वृद्धि होने वाली है। उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने विधायकों के वेतन वृद्धि वाले विधेयक को हरी झंडी दे दी है। दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने सोमवार से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है, जिसमें विधायकों के वेतन और भत्तों में संशोधन को लेकर विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा। इस विधेयक के पारित होते ही लगभग सात वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि का रास्ता खुल जाएगा।
दिल्ली विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा कि यदि बिल पास हो जाता है, तो केंद्र शासित प्रदेश के विधायकों को मौजूदा 54,000 की जगह प्रति माह 90,000 का भुगतान किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मई के पहले सप्ताह में वेतन वृद्धि विधेयक पर पर दस्तखत कर दिए हैं, जिससे संशोधन का मार्ग प्रशस्त हुआ। एक अधिकारी ने कहा है कि, LG ने हाल ही में विधायकों के वेतन और भत्ते को मौजूदा 54,000 से बढ़ाते हुए 90,000 प्रति माह करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। वेतन और भत्तों में वृद्धि का विधेयक आगामी विधानसभा सत्र में पेश होने और पारित होने का अनुमान जताया जा रहा है।
प्रस्ताव के मुताबिक, मुख्यमंत्री और मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप और विपक्ष के नेता को फिलहाल 72,000 रुपए वेतन हर महीने मिलता है, जो अब बढ़कर 170,000 हो जाएगा। वहीं विधायकों का वेतन 54,000 से बढ़कर 90,000 हो जाएगा। विधानसभा में विधेयक पारित होने के बाद, इसे स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
उद्धव का इस्तीफा.., ढाई साल सत्ता चलाने के बाद राउत बोले- शिवसेना सत्ता के लिए नहीं जन्मी
'राफेल से भी ज्यादा तेज़ हैं राज्यपाल..', फ्लोर टेस्ट का आदेश दिए जाने पर भड़के संजय राउत
'मदरसों में पढ़ाया जाता है सिर कलम करना ..', उदयपुर की वीभत्स घटना पर बोले मोहम्मद आरिफ खान