काठमांडू: नेपाल के पोखरा में आज रविवार (15 जनवरी) को यति एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद अब तक 68 शवों को बरामद किया जा चुका है. पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं है. पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने का पूरा प्रयास किया था, ताकि नुकसान कम से कम हो. यह प्लेन नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की तरफ जा रहा था.
रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान में 68 यात्रियों सहित कुल 72 लोग सवार थे. यति एयरलाइंस की ATR-72 फ्लाइट पोखरा हवाई अड्डे पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही ये दुर्घटना हो गई. खास बात ये है कि नेपाल के इस पोखरा हवाई अड्डे का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में जा गिरा.
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख प्रकट किया है. पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की आपातकालीन बैठक भी बुला ली. प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे.
Nepal Plane Crash: सेती नदी की खाई में गिरा 72 लोगों से भरा विमान, अब तक 32 शव बरामद, Video
पेरू में हालत बेकाबू, सड़कों पर उतरकर राष्ट्रपति का इस्तीफा मांग रहे लोग, अब तक 49 की मौत