नई दिल्ली: चीन के वूहान शहर से दुनियाभर में फैला जानलेवा कोरोना वायरस भारत में भी काफी तबाही मचा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों का आंकड़ा 21 हजार के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 21,393 हैं। साथ ही महामारी के चलते अब तक कुल 681 लोगों की जान जा चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरल संक्रमण से अब तक कुल 4,258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों समेत कुल 5,652 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। वहीं, गुजरात में कुल संक्रमण के 2,407 मामलों में से 103 मौतें दर्ज की गई हैं।
वहीं यदि तीसरे स्थान पर 48 मौतों और कुल 2248 दर्ज मामलों के साथ देश की राजधानी दिल्ली है। अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में 1,890, तमिलनाडु में 1,629, उत्तर प्रदेश में 1,449 और मध्यप्रदेश में कुल 1,592 संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं। वहीं ICMR ने टेस्टिंग की जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक 5 लाख 542 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 21797 सैंपल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
खुशखबरी : जनधन खातों में जमा पैसा बढ़ा, जानें क्या है वजह
इस देश में एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार
इन देशों से आयातित तांबे के प्रोडक्ट्स की जांच करेगा भारत