कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी जो कुल कहे जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेट कैप्टन धोनी के पास वैसे तो बहुत सारी बाइक हैं पर ये कुछ बाइक्स हैं जो की उनकी फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं। कावासाकी निंजा H2 किमत 33.30 लाख रुपए, कावासाकी निंजा ZX-14R कीमत 16.80 लाख रुपए, हार्ले डेविडसन फैट ब्वॉय कीमत 17 लाख रुपए, डुकाटी 1098 कीमत 25-30 लाख रुपए, यामाहा RD350 कीमत 16.80 लाख रुपए।
सिक्स पेक मेन जॉन अब्राहम भी अपने स्टंट के लिए जाने जाते हैं और बहुत बड़े बाइक लवर भी कहे जाते है। जॉन के पास भी बाइको का अच्छा खासा जखीरा है। जॉन की मनपसंद बाइक सूजूकी-GSX 1300R है जिसकी कीमत 45 लाख रूपए है और बाइक की इंजन पावर है 1649CC ।
अपनी हॉट पर्सनालिटि के लिए लड़कियों में काफी फेमस रणविजय सिंह पर भी बाइको की दिवानगी सवार है इसिलिए बाइक की मामले में भी रणविजय की पसंद उतनी ही हॉट है जितनी उनकी पर्सनालिटि। रणविजय की फेमस बाइक है कावासाकी निन्जा ZX-7 जिसकी कीमत है 9.5 लाख और इंजन पावर है 748CC। आर माधवन वैसे तो अपने चॉकलेटी अंदाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन वो बाइक के बहुत बड़े शौकीन हैं। आर माधवन की फेवरेट बाइक का नाम है BMW K1600।
बॉलीवुड़ के सुल्तान पर बाइक का भूत सवार है तो आइए आपको बताते हैं कि सलमान खान की फेवरेट बाइक कौन सी है। सलमान की फेवरेट बाइक का नाम है सूजुकी इंट्रूडर M1800RZ जिसकी इंजन पावर 1783CC है। मुन्ना भाई भी बाइक्स के बहुत बडे दिवाने है संजु भाई की फेवरेट बाइक का नाम है हार्ले डेविडसन फैट ब्वाय जिसकी कीमत है 15 लाख रूपए और इंजन पावर है 1690CC । संजय दत्त और शाहिद की पसंद इस मामले में एक सी है क्योंकि शाहिद कपूर की भी फेवरेट बाइक यही है। विवेक ओबेरॉय की फेवरेट बाइक का नाम है डुकाटी जिसकी कीमत है 45 लाख और इंजन पावर है 1198CC ।
बेंगलुरु में टीवीएस की Akula 310 का जलवा
ये है भारत की 7 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें