हमारे पूरे विश्व में सात अजूबो को शामिल किया जा चुका है, हर कोई इन 7 अजूबो को देखने की चाह रखता है पर ये 7 अजूबे विश्व के अलग अलग देशो में बसे हुए है इसलिए हर कोई इन्हे नहीं देख सकता है, पर आज हम आपको कोलकाता में बने के ऐसे पार्क के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है. आप इन सात अजूबो को एक साथ देख पाएंगे, और इसके लिए आपको अलग अलग देश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है, तो चलिए जानते है कोलकत्ता में मौजूद इन सात अजूबों के बारे में.
1- कोलकाता में बने इस पार्क में आपको मिस्र के पिरामिड्स को देखने को मिलेंगे, आपको इन्हे देखने के लिए अब मिस्र जाना नहीं पड़ेगा बल्कि आप कोलकत्ता के इस पार्क में मिस्र के पिरामिड्स को देख सकते है.
2- कोलकाता के इस पार्क में आप रंग बिरंगी लाइट्स के बीच Amphitheater बिल्डिंग के नेचुरल प्राकतिक नजारों को देख सकते है,
3- यहाँ पर आप चिली के ईस्टर द्वीपों की मूर्तियों को भी देख सकते है,
4- इस पार्क में Christ the Redeemer को भी कुछ अलग तरीके से बनाया गया है,
5- अब आपको चीन की दिवार देखने के लिए चीन जाने की कोई ज़रूरत नहीं है बल्कि आप कोलकाता के इस पार्क 'ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' को देख सकते है, इसके लिए आपको 4160 मील तक चलने की जरूरत नहीं.
6- इस पार्क में Petra Jordan की खूबसूरत और ऐतिहासिक इमारतों को भी बनाया गया है जिसे आप बहुत सी लाइट्स के साथ देख सकते है.
7- आपको ताजमहल की खूबसूरती देखने के लिए आगरा जाने की ज़रूरत नहीं है आप यहाँ पर ताजमहल की खूबसूरती को भी देख सकते है.
8- यहाँ पर सात अजूबो में शामिल एलफा टावर को भी देख सकते है.
आप इस स्थान पर बिता सकते है अपना विंटर वेकेशन