नई दिल्ली: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के सात साल पूरा होने पर दावा किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस दौरान ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव के गरीबों ओर वंचितों को पहली बार एहसास हुआ कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है। जी दरअसल आज जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट किये हैं और प्रधानमंत्री मोदी और ‘NDA परिवार’ को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है।उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, #AtmanirbharBharat की राह बनी है और देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।#7YearsOfSeva
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि, ''बीजेपी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी और इस दौरान उनके कार्यकर्ता एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेंगे।'' आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में जेपी नड्डा ने लिखा है, ''प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित और वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।''
कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए।सरकारी तंत्र, संगठन व सभी से जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। भाजपा ने मोदी जी के मंत्र #SevaHiSangathan को आत्मसात करके करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई। #7YearsOfSeva
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर मोदी जी को हार्दिक बधाई और समस्त NDA परिवार को शुभकामनाएँ। मोदी जी के नेतृत्व में हम आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। हमारे करोड़ों कार्यकर्ता आज 1 लाख गाँवों में सेवा कार्य करेंगे। #7YearsOfSeva
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021
इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र, संगठन और सभी से जरूरतमंदों की मदद करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर बीजेपी ने ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र को आत्मसात किया और संकट काल में करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई।'' आप सभि जानते ही होंगे कि 23 मई 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। उसके बाद बीजेपी ने 303 सीटें जीतकर जनादेश हासिल किया और नरेंद्र मोदी ने 30 मई को लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।
पवन सिंह के इस गानें ने लूटी महफ़िल, वीडियो पर मिले एक करोड़ से अधिक व्यूज
वीडियो शेयर कर बोलीं सुरभि चांदना- 'अगर आप मेरे जैसे मूर्ख हैं तो।।।'
आखिर क्या है 'शाकाहारी दूध' ? जिसे लेकर PETA और AMUL में मचा है घमासान