जयपुर : प्रदेश में स्वाइन फ्लू अब मजबूती से अपने पैर पसार रहा है दरअसल पीड़ित तीन और लोगों की शनिवार को मौत हो गई। इसके साथ ही राजस्थान में इस साल स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 70 हो गई है।
13 साल की उम्र में माँ ने देह व्यापर में धकेला, आज अपने दम पर CA बनी ये लड़की
फिलहाल ऐसी है राज्य में स्तिथि
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वाइन फ्लू के चलते शुक्रवार को पांच और शनिवार को तीन रोगियों की मौत हो गई। इस बीच राज्य भर में 84 और रोगियों में इस रोग की पुष्टि हुई है। इनमें जयपुर में 37, उदयपुर में 12, जोधपुर में 10 और बीकानेर में चार रोगी शामिल हैं। प्रदेश में स्वाइन फ्लू अब मजबूती से अपने पैर पसार रहा है यही कारण है की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं.
श्रीनगर : भूस्खलन के कारण छठे दिन भी बंद रहा जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, हजारों वाहन फंसे
सरकार ने की तैयारी
जानकारी के लिए आपको बता दें राज्य में अब तक कुल 1700 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यहां चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, विभाग के आला अधिकारियों तथा पुणे स्थित नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की टीम के साथ हालात की समीक्षा की थी। इसी के साथ अब उम्मीदें है की जल्द निजात मिल पायेगी।
कई दिनों से लापता है सैकड़ों भारतीयों को न्यूजीलैंड ले जाने वाली नाव
जम्मू कश्मीर: गणतंत्र दिवस पर सेना को बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों को किया ढेर