तीन सालों से शौचलय में रह रही है यह बुजुर्ग महिला, लोगों ने उठाए मदद के लिए सवाल

तीन सालों से शौचलय में रह रही है यह बुजुर्ग महिला, लोगों ने उठाए मदद के लिए सवाल
Share:

आजकल कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जो चौंकाकर रख देते हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह ओडिशा के मयूरभंज जिले का है जहाँ एक 72 वर्षीय आदिवासी महिला पिछले तीन सालों से शौचालय में रहने को मजबूर है. इस मामले में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा घर ना दिए जाने के कारण महिला को इस तरह से जिंदगी गुजारने का दर्द सहना पड़ रहा है.

इस बारे में यहाँ रहने वाली दादी का कहना है कि उनका पूरा परिवार, जिनमें उनका पोता और बेटी भी है, उन सभी को बाहर खुले में सोना पड़ता है और दादी शौचालय में ही खाना पकाती हैं और वहीं पर सो भी जाती हैं. आप सभी को बता दें, यह शौचालय कनिका गांव के प्रशासन की ओर से बनवाया गया था और अब सोशल मीडिया पर लोग दादी की मदद के लिए गुहार लगाने में लगे हुए हैं. वहीं गांव के सरपंच बुधूराम पुती ने कहा कि, ‘मेरी इतनी हैसियत नहीं है कि उनके लिए एक आवास बना दूं. जब योजना के तहत अतिरिक्त घर बनाने का आदेश आएगा तो निश्चित तौर पर मैं उन्हें एक घर मुहैया कराऊंगा.’

इसी के साथ दादी का कहना कि, ''उन्होंने अपनी दिक्कतों को संबंधित विभागों के सामने भी उठाया था और इसके बाद विभागों की तरफ उन्हें घर मुहैया कराने का वादा किया गया लेकिन अबतक उन्हें घर मिलने का इंतजार है.''

रोजाना 32 लीटर दूध देती है यह भैंस, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

दुनिया की सबसे खतरनाक झीलें, जिनके पास जाना हो सकता है जोखिम भरा

बरेली के बाजार में 30 फीट का झुमका लगाया गया, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -