पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 734, पूरा पाक हो सकता है लॉकडाउन

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 734, पूरा पाक हो सकता है लॉकडाउन
Share:

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान का जनसँख्या के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा सूबा सिंध कोरोना वायरस का गढ़ बनता जा रहा है. यहां सबसे अधिक 292 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यहां के हालातों का इससे पता चलता है कि सिंध में व्‍यवस्‍था को संभालने के लिए आर्मी को बुलाना पड़ा है. मौजूदा हालात में पाकिस्‍तान में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 734 पहुंच गई है.

सिंध में खराब हालात के मद्देनज़र माना जा रहा है कि जल्‍द ही पूरा देश लॉकडाउन किया जा सकता है. सिंध प्रांत की राजधानी कराची में कोरोना के संक्रमण के 105 से अधिक मामले सामने आए हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह तो बस आगाज़ है, यदि पाकिस्‍तान में इसी तरह से कोरोना का प्रसार होता रहा तो इस वर्ष जून महीने तक दो करोड़ लोग पाकिस्‍तान में कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. संकट के मद्देनज़र बलूचिस्‍तान की सरकार ने भी सेना तैनात करने की मांग की है. 

सरकार को भय सता रहा है कि यदि ऐसे ही कोरोना का प्रसार होता रहा तो प्रांत में कानून और व्‍यवस्‍था की समस्‍या पैदा हो सकती है. बलूचिस्‍तान में कोरोना से 104 लोग संक्रमित हैं. इस बीच पूरे पाकिस्‍तान में टेस्टिंग किट कि कमी कि खबरे सामने आ रही है. कोरोना से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित पंजाब में जीवनरक्षक उपकरणों की भारी किल्लत है. पंजाब पाकिस्‍तान का सबसे ज्यादा जनसंख्‍या वाला राज्‍य है. पंजाब में कोरोना से 152 लोग संक्रमित हैं.

कोरोना से शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 2991 लुढ़का, 45 मिनिट के लिए कारोबार बंद

कोरोना से लड़ने के लिए फार्मा सेक्टर को मिलेंगे 10 हज़ार करोड़, मोदी सरकार का ऐलान

'कोरोना' की मार से कराह उठा बाज़ार, 2307 अंकों की गिरावट के साथ खुला बाज़ार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -