भारत में लक्ज़री कार्स में एक नई कार जल्द ही दस्तक देने जा रही है. ख़बरों की माने तो जर्मन ऑटोमोबाइल कम्पनी BMW भारत में अपने लक्ज़री कार सेगमेंट को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
कम्पनी इसी महीने की 29 तारीख को 7th जनरेशन की BMW 5 सीरीज की सेडान कार को लांच करेगी. इतना ही नहीं BMW के शोरूम पर इस कार की प्री बुकिंग भी शुरू हो गई. इस कार को तीन विकल्पों में मार्केट में उतारा जायेगा. जिसमे एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल इंजन होंगे.
कम्पनी इस सीरीज के 520D वेरिएंट को 2 .0 लीटर और 4 सिलिंडर डीजल इंजन में पेश कर सकती है. यह इंजन 190 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की बात करें तो ये 530D का होगा जो कि 3 .0 लीटर 6 सिलिनडर इंजन के साथ आएगा.
इस इंजन के साथ यह 265 PS की पावर के साथ 620 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा. वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट की बात करे 530i वेरिएंट में मिलेगा जिसमे 2 .0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा.
यह 250 PS का पावर और 350 Nm टॉर्क उत्पन्न करेगा.
वहीं अगर इन कार्स की कीमत की बात करे तो एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार इनकी कीमत 42 .4 लाख से 44 .9 लाख रूपये है.
अब और भी लक्ज़री के साथ आ रही है BMW 5 सीरीज
लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी BMW ने पेश किया स्कूटर
इन टेस्टों से होकर गुजरती है पीएम मोदी की सुपरकार