केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले - बल्ले, इसी माह के वेतन में मिलेगा बढ़ा हुआ भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले - बल्ले, इसी माह के वेतन में मिलेगा बढ़ा हुआ भत्ता
Share:

नई दिल्ली : आखिर केंद्र सरकार की पिछली कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले भत्ते को मंजूरी मिलते ही देशभर के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले हो गई है. केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बढ़ा हुआ भत्ता इसी माह के वेतन के साथ मिलेगा. इससे केंद्रीय कर्मचारी बहुत खुश हैं.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को ये सुनिश्चत करने को कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई के वेतन के साथ दिया जाए यानी जुलाई माह का वेतन जब कर्मचारियों के बैंक खाते में आएगा तो सिफारिश के अनुसार बढ़ा हुआ भत्ता जुड़ कर आएगा.इस वेतन वृद्धि से सरकारी खजाने पर 30,748 करोड़ का बोझ आएगा.

इस बार केंद्र सरकार ने एक अच्छी बात यह की है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए सियाचिन में तैनात सैनिकों और उग्रवाद रोधी अभियानों और नक्सल इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों का जोखिम भत्ता डबल से भी ज्यादा कर दिया है. सियाचिन में तैनात सैनिकों के जोखिम भत्ते को 14000 से बढ़ाकर 30000 रुपए कर दिया गया है. पता ही है कि सियाचिन देश का सबसे ठंडा इलाका है. जहाँ अपनी ड्यूटी देकर देश के प्रहरी वतन की रक्षा करते हैं.

यह भी देखें

सियाचिन के दुर्गम क्षेत्र में तैनात सैनिकों को मिलेगा बढ़कर हार्डशिप अलाउंस

सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा - 7 वे वेतन आयोग के भत्तों को मिली मंजूरी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -