टीवी सीरियल्स यूँ तो आजकल हर घर में देखे जाते हैं. पर कभी-कभी इनमें कुछ ऐसी बातें भी दिखाई जाती है, जिनसे बच्चों पर गलत असर पड़ता है. इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वह ध्यान रखें कि उनका बच्चा टीवी पर क्या देख रहा है. टीवी शो से प्रभावित हो उसी की देखादेखी करने के चक्कर में बच्चों के साथ हादसे भी हो सके हैं. बेंगलुरु में एक सात वर्षीय बच्ची ने टीवी शो की देखादेखी खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, देवनगर जिले के हरिहरा शहर की रहने वाली यह बच्ची पास के सेंट मैरी कॉन्वेंट की दूसरी क्लास में पढ़ती थी. वह घर पर कन्नड़ सीरियल 'नंदीनी' देख रही थी. टीवी सीरियल की एक पात्र खुद को आग लगा लेती है, कथित तौर पर बच्ची ने इसी सीरियल को देखकर खुद को आग लगा ली. पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान यह बच्ची घर में अकेली थी. आग की वजह से बच्ची बुरी तरह झुलस गई थी, इस कारण वह बच नहीं पाई.
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस घटना को अलग नज़रिए से देखने की भी कोशिश कर रही ही और पता लगा रही है कि कहीं यह बच्ची किसी तरह की तनाव में तो नहीं थी.
शताब्दी एक्सप्रेस में अचानक निकलने लगा धुआं
क्या जीएसटी की परेशानी से मिलेगी मुक्ति ?
और लाल हुआ टमाटर, प्याज ने भी खूब रुलाया