नई दिल्ली: दीवाली के बाद से ही देश के कई बड़े शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन दिन बाद अब जाकर AQI पहले से कुछ सुधरा है, हालांकि अब भी दिल्ली की वायु अब भी साफ नहीं है. वहीं देश के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश का वृंदावन का नाम है, जहां पर AQI 477 दर्ज किया गया है. देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष-5 में सभी पांच शहर उत्तर प्रदेश के हैं.
वहीं, टॉप 10 प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के आठ शहर शामिल हैं. देश के सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश का वृंदावन पहले नंबर पर है. वृंदावन का AQI आज 477 दर्ज किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर आगरा (469), तीसरे पायदान पर गाजियाबाद (432), चौथे पर कानपुर (430) और पांचवे पर हापुड़ (422) रहे. इसके बाद क्रमश: बागपत (415), जिंद (415), , बल्लभगढ़ (414) , नोएडा (407) और बुलंदशहर (406) भी शीर्ष-10 में शामिल हैं. इस सूची में उत्तर प्रदेश के आठ शहर शामिल हैं, जबकि बाकी दो शहर हरियाणा के हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए सोमवार का दिन मामूली राहत लेकर आया. दिल्ली में सुबह AQI 385 रहा. जिसके चलते दिल्ली 16वां सबसे प्रदूषित शहर रहा. दीवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में अचानक से वृद्धि देखी गई है. बता दें कि 0-50 के बीच AQI को सबसे बेहतर माना जाता है. वहीं 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक को गंभीर/खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नोटबंदी को कहा ' आपदा '
नेशनल कैंसर डे पर माधुरी दीक्षित के बेटे ने किया दिल छू लेने वाला काम
किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या, हैरान कर देंगे NCRB के ये आंकड़े