दिग्गज कंपनियों में शुमार LG इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से त्यौहार के सीजन से पूर्व LG OLED स्मार्ट टीवी के 8 नमूनें को देश में पेश किया गया है। LG ने अपनी नई 8K 88इंच टीवी को 29,99,990 रुपये के प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च किया है। वही LG ने CX 77 4K टीवी सीरीज के तहत तीन नमूनें 55 इंच, 65 इंच तथा 77 इंच को पेश किया गया है, इसका आरम्भिक दाम 2,19,990 रुपये है, जबकि LG की GX 77 4K टीवी सीरीज के तहत दो नमूनें 65 इंच तथा 77 इंच को लॉन्च किया गया है।
वही इनकी आरभिंक दाम 3,69,990 रुपये है। इसके अतिरिक्त LG BX 65 4K टीवी सीरीज के तहत दो मॉडल 65इंच तथा 55 इंच आते हैं। इस सीरीज की टीवी का आरम्भिक दाम 1,99,990 रुपये है। साथ ही LG की नई 8K तथा 4K OLED टेलीविज़न को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ-साथ LG की इन टीवी में यूनिक सेल्फ LIT पिक्सल टेक्नोलॉजी उपलब्ध की गई है। इसके अतिरिक्त यह टीवी नई AlPha 9 Gen 3 AI 8K प्रोसेसर के साथ आती हैं।
इसके साथ ही Gallery सीरीज वाल माउंटेड डिजाइन के साथ आएगी। इसके अतिरिक्त NanoCell के साथ Pure रंग टेक्नोलॉजी 49 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के साथ कुल 4 सीरीज तथा 12 मॉडल में प्राप्त रहेगी। UHD के साथ-साथ ThinQ AIA का सपोर्ट 43इंच, 50 इंच तथा 55इंच, 65इंच, 70इंच, 75इंच के साथ ही 5 सीरीज तथा 20 मॉडल में प्राप्त होगा। यानी बगैर किसी एक्सटर्नल डिवाइस की सहायता से टीवी को वॉयस कमांड से ऑपरेट किया जा सकेगा। इसी के साथ ये टीवी बहुत ही शानदार है।
गूगल ड्राइव में भी हुआ बड़ा परिवर्तन
Redmi का ये बेहतरीन फ़ोन आज फिर होगा सेल के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत
Tiktok बैन से इस ऐप को मिला भारी मुनाफा, देश ही नहीं विदेश में भी किया जा रहा है पसंद