इन नोज स्ट्रिप्स से हटाएं ब्लैक हेड्स

इन नोज स्ट्रिप्स से हटाएं ब्लैक हेड्स
Share:

अकसर आप अपने बालों और फेस को गहराई से साफ़ करने में कभी असफल नहीं होते. नाक पर कई बार ब्लैक हेड जम जाते हैं जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता. फेस के मुकाबले, नाक पर तेल की अधिक ग्रंथियां होती हैं. जिससे इस पर अतिरिक्‍ट सीबम और डस्‍ट जमा होने लगती है. परिणामस्‍वरूप नाक पर ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स हो जाते हैं. आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. 

Pilaten ब्‍लैकहेड्स रिमूवर पील-ऑफ मासक खनिज मिट्टी से बनाया गया है, जो नाक की स्किन पर जमा अतिरिक्‍त डस्‍ट को निकालने में मदद करता है.

Cameleon नोज स्ट्रिप में मौजूद शहद बंद रोमछिद्रो को खोलने और ब्लैकहेड्स को तुरंत हटाने में मददगार है.

Biore डीप क्लींजिंग पोर स्ट्रिप काफी पसंद की जाती है. यह स्किन को क्‍लीन करने में फायदेमंद है..

ब्‍यूटी फॉमूर्ला डीप क्लींजिंग नोज पोर स्ट्रिप में मौजूद टी ट्री स्किन को साफ करने के साथ-साथ इसे टाइट करने में भी मदद करता है.

Clamy नोज पोर स्ट्रिप ब्‍लैकहेड्स को हटाने और प्रभावित हिस्‍से को साफ करने के लिए कारगर है. 

Medulla नोज पोर स्ट्रिप में टी ट्री मिला हुआ है, जो रोमछिद्रो को साफ खोलने में मदद करते हैं. 

यह HipHop Cleansing Charcoal नोज स्ट्रिप ब्लैकहेड्स, व्‍हाइटहेडस, एक्‍सट्रा ऑयल और धूल-मिट्टी को हटाने में मदद करती है.

आपके मेकअप को कम्पलीट लुक देते ये कॉम्पैक्ट पाउडर

कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाले इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता मोरिंगा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -