पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार सुबह चार घंटे के अंदर आठ बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप के झटकों की तीव्रता 2.2 से 3.6 के बीच दर्ज की गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले की डहाणू और तलासरी तहसीलों में भूकंप के झटके आए। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा है कि, 'गुरुवार देर रात तीन बजकर 29 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके बाद, तड़के तीन बजकर 57 मिनट और सुबह सात बजकर छह मिनट पर क्रमश: 3.5 और 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए।'' डहाणू उपमंडलीय अधिकारी आशिमा मित्तल ने कहा कि, ''3.0 तीव्रता से ज्यादा के इन तीन भूकंपों के अलावा गुरुवार रात तीन बजे से सुबह सात बजे के बीच पांच अन्य भूकंप के झटके महसूस हुए।''
कदम ने बताया कि स्थानीय तहसीलदारों को गांवों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। मित्तल ने कहा कि भूकंपों की वजह से इन तहसीलों के गांवों में खुले मैदानों में बड़े तम्बू लगाए गए हैं, ताकि घरों में असुरक्षित महसूस होने पर स्थानीय लोग वहां जा सके। डहाणू और तलासरी में पिछले हफ्ते भूकंप के झटके आने के बाद कई मकानों की दीवारें ढह गई थीं और कई दीवारों में दरारें पड़ गई थीं।
दुबई के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट
सोने-चांदी की वायदा कीमतों में भारी गिरावट, यहाँ जानें ताज़ा भाव
शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 38900 के पार