कतर। खाड़ी के देशों में इन दिनों हालात विपरीत हैं। हिंसा और तनाव के हालात होने से यहां पर रोजगार कम हो रहे हैं। घटते रोजगार का असर यहां रहने वाले भारतीयों पर भी हो रहा है। भारत ने इस दौरान शांति की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि खाड़ी देशों में निवास करने वाले भारतीयों के लिए वह सक्रिय है और इन लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।
भारत इन देशों के साथ चर्चारत है। प्रयास किए जा रहे हैं कि भारतीयों को कोई परेशानी न हो। खाड़ी देशों के भारत के साथ कूटनीतिक संबंध हैं। गौरतलब है कि खाड़ी देशों में रहने वाले 80 लाख से अधिक भारतीय इस समय मुश्किल में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न देशों ने भारत के साथ स्थिरता रखने की बात कही है। उसने कहा है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर इन देशों में चर्चा करेगा। गौरतलब है कि इन देशों में रोजगार प्राप्त करने वाले लोग कुछ राशि भारत में रहने वाले अपने परिजन को सौंपते हैं।
आसमान बरसे तो भारत खेलेगा सेमी-फाइनल, अफ्रीका होगी चैंपियन ट्राफी से बाहर
लंबे समय से आतंवाद को पनाह दे रहा क़तर : ट्रंप