अक्सर लोग अपने बगीचे में तरह-तरह की सब्जियां, फल और पौधे लगाते हैं. फल और सब्जियां अपने बगीचे में मात्र देखने भर से ही मालिक के शरीर में 1 लीटर खून बढ़ जाता है. लेकिन एक शख्स ने अपने बागीचे में जब तोरई देखी तो डर के मारे उसका खून सूख गया. दरअसल ये शख्स साउथ-वेस्ट जर्मनी के एक कस्बे का निवासी है जिसकी उम्र 81 साल है. अपने बगीचे में तोरई देखकर उसने पुलिस को बुला लिया और कहा कि यह तोरई नहीं है बल्कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय यूज किया हुआ बम है.
पुलिस अॉफिसर्स ने बम डिफ्यूजर्स को बुलाया। छान-बीन करने के बाद यह पता चला कि दरअसल यह एक प्रकार की सब्जी है. जिसे किसी पक्षी ने उसके बगीचे में छोड़ा होगा या किसी ने जान-बूझ कर उसके बगीचे में फेंका होगा. दरअसल दिखने में ये सब्जी तोरई की प्रजाति से थोड़ा अलग थी. इसका वज़न 5 किलो और लंबाई 16 इंच, डार्क कलर की इस सब्जी को देखकर बुजुर्ग आदमी को लगा कि किसी ने बम फेंक दिया है और वो कनफ्यूज हो गया. वह बुज़ुर्ग आदमी भी अपनी जगह सही था और इस डर के कारण उसका पुलिस को बुलाना भी सही था.
जब असामान्य लोगों की खूबसूरत तस्वीरें दिखाई इस फोटोग्राफर ने
जन्म से पहले मंगल गृह पर रहता था यह इंसान सुनिए चौका देने वाला सच